भाजपा ने लोगों को धर्म व जाति के नाम पर बांटा : बिरेंद्र सिंह
भिवानी, 10 जून (हप्र)
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बिरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा ने लोगों को जात-पात व धर्म के नाम पर बांटकर देश की एकता व अखंड़ता को तोडऩे का काम किया है। सिर्फ राहुल गांधी ही ऐसे नेता हैं, जो निर्भीक होकर देश को तोड़ने वाली ताकतों का सामना कर रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बिरेंद्र सिंह स्थानीय रोहतक गेट स्थित पूर्व विधायक डाॅ. शिव शंकर भारद्वाज के आवास पर जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा कि आज देश हित में सभी देशवासियों को एकजुट रहने की जरूरत है, क्योंकि भाजपा अपना हित साधने के लिए लोगों को धर्म व जाति के नाम पर बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक मंच पर आकर राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने का काम करें, ताकि देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देकर देश में शांति, अमन व भाईचारे को कायम रखा जा सकें, जिससे देश को नई ताकत मिले।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहली बार कांग्रेस कार्यालय हरियाणा में आए है, इसका असर प्रदेश में ही नहीं आसपास के प्रदेशों में भी पड़ेगा और एक नई कांग्रेस हरियाणा में खड़ी होगी, जिसमें न कोई धड़ा होगा न ही कोई खेमाबंदी होगी। सिर्फ अब होगी तो राहुल गांधी की कांग्रेस होगी, जिसमें बड़े से बड़े नेता को व छोटे से छोटे कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान मिलेगा तथा हर वर्ग को अपनी हिस्सेदारी मिलेगी।