अरविंद शर्मा/हप्रजगाधरी, 6 जुलाईआम आदमी पार्टी (आप) की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जगाधरी में पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आदर्श पाल सिंह के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य जिले में संगठनात्मक मजबूती, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और रणनीति पर चर्चा करना रहा। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी जन-जन तक पहुंच बनाने के लिए संगठित ढंग से कार्य कर रही है। सभी जिलों में नये अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं। उन्होंने बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि जिले में आए दिन गोलियां चल रही हैं। शराब के ठेकों की नीलामी में अपराधियों का दखल चिंता का विषय है। सरकार को कानून व्यवस्था पर तुरंत कठोर कदम उठाने चाहिए। गुप्ता ने कहा कि भाजपा अपने फायदे के लिए समाज में भाईचारा बिगाड़ने का काम कर रही है। द्वेष की राजनीति भाजपा कर रही है। गुप्ता ने कहा कि आपसी फूट के चलते कांग्रेस खत्म होने के कगार पर है। आदर्श पाल सिंह ने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी हरियाणा में तेज़ी से विस्तार कर रही है। मुझे अंबाला जिले का प्रभार मिला है और मैं शीघ्र ही वहां संगठन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करूंगा। इस अवसर पर रूप से रमेश दहिया जिला प्रभारी, योगेंद्र चौहान, चिराग सिंघल, नरेश मित्तल, सुधीर राणा, जसवंत संधू, दिलीप दढ़वा, विकास जैन, सुरजीत सिंह, विजय धीमान, अनिल प्रजापति, श्री पवन सहोता, इंद्रजीत सिंह, लकी, नरेश कश्यप, अशोक खन्ना, रूपेश ब्लॉक, एडवोकेट सेठपाल सिंह, पंकज बेगमपुर, इंद्रराज मथाना,ललित गुलाबगढ़, रघुवीर सिंह खेरवाड़ा, सतेंद्र मांडखेड़ी, संजय बिरथल, राजेश काका, रणधीर सिंह जडोदा, राजेश सरां, हाजी मेहरबान मौजूद रहे।