भवन निर्माण कामगार यूनियन का सम्मेलन संपन्न, जसवंत बने ब्लॉक प्रधान
रोहतक, 11 मार्च (हप्र)
स्थानीय सुनारिया चौक स्थित मजदूर भवन में भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा (सीटू) रोहतक ब्लॉक का पांचवा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में 25-सदस्यीय ब्लॉक कमेटी का चुनाव किया गया, जिसमें जसवंत को प्रधान, किशोर सचिव, रवि कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन की अध्यक्षता यूनियन के ब्लॉक प्रधान संजीव सिंह ने की व संचालन धर्मदास ने किया।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीटू जिला प्रधान कमलेश लाहली और भवन निर्माण कामगार यूनियन के जिला प्रधान राम भगत ने कहा कि दिहाडी मारे जाने के मामलों का निपटारा न करने, ऑनलाइन एवं फैमिली आईडी के बहाने कल्याण बोर्ड में लंबित मजदूरों की सुविधा लाभ राशि जारी न करने एवं पंजीकरण न करने के खिलाफ भवन निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) आंदोलन तेज करेगी। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे मजदूर सबसे ज्यादा संख्या में काम करते हैं परंतु आए दिन दिहाडी मारे जाने, काम के दौरान मृत्यु होने के मामलों की बढ़ती संख्या इस क्षेत्र में कार्यरत 20 लाख मजदूरों की दयनीय स्थिति को उजागर कर रहे हैं।