भगोड़े नीरव मोदी का भाई अमेरिका में गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 5 जुलाई (एजेंसी)
अमेरिकी अधिकारियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के प्रत्यर्पण अनुरोधों के आधार पर भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई निहाल मोदी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई है और उस दाैरान निहाल जमानत का अनुरोध कर सकता है, लेकिन अमेरिकी अभियोजक इसका विरोध करेंगे। अमेरिकी अभियोजकों द्वारा प्रत्यर्पण की कार्यवाही दो आरोपों पर की गयी, जिसमें धन शोधन और आपराधिक साजिश शामिल है। निहाल (46) पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े कथित 13,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में आरोपी है। यह अब तक के सबसे बड़े धोखाधड़ी मामलों में से एक है।
हथियार डीलर संजय भंडारी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित
ब्रिटेन में रह रहे हथियार कारोबारी संजय भंडारी को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर शनिवार को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया। इस आदेश के बाद ईडी अब भंडारी की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क कर सकेगी। हाल ही में ब्रिटेन की एक अदालत ने भंडारी के प्रत्यर्पण के खिलाफ फैसला सुनाया था, जिसके बाद उसके भारत आने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं। वर्ष 2016 में आयकर विभाग द्वारा दिल्ली में छापेमारी के तुरंत बाद भंडारी (63) लंदन भाग गया था। आयकर विभाग ने काला धन रोधी अधिनियम, 2015 के तहत भंडारी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए ईडी ने फरवरी 2017 में भंडारी और अन्य लोगों के खिलाफ धनशोधन का आपराधिक मामला दर्ज किया था। वर्ष 2020 में आरोपपत्र दायर किया गया था। ईडी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ भंडारी के संबंधों की भी जांच कर रही है।