For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भगवा त्रिशूल यात्रा का पूर्ण मूर्ति कैंपस में ढोल नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत

04:07 AM Mar 12, 2025 IST
भगवा त्रिशूल यात्रा का पूर्ण मूर्ति कैंपस में ढोल नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत
सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में भगवा त्रिशूल यात्रा के पहुंचने पर आयोजित हवन में आहुति देते उपस्थितजन। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 11 मार्च (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद की ओर से आयोजित भगवा त्रिशूल यात्रा का पूर्ण मूर्ति कैंपस, कामी रोड में पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं के साथ ही श्रद्धालुओं और सनातन धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया।
सनातन प्रेमियों ने यात्रा में शामिल अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक से परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व भगवा त्रिशूल यात्रा के संयोजक दीप सिहाग सिसाय, परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डॉ. नवीन नैन भालसी, परिषद की राष्ट्रीय प्रवक्ता दामिनी वशिष्ठ के साथ यहां पहुंचे धर्म प्रेमियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी भगवा त्रिशूल यात्रा में शामिल लोगों का मनोबल बढ़ाया।

120 शिव मंदिरों को डिजिटल रूप से जोड़ने का संकल्प : डॉ. विजयपाल नैन ने कहा कि इस पहल के तहत देश-विदेश के 120 शिव मंदिरों को डिजिटल रूप से जोड़ने का संकल्प लिया गया है, जिनमें से 12 मंदिर विदेश में स्थित हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण है। मंदिरों का संरक्षण और आधुनिकीकरण भी इसका लक्ष्य है। युवा जागरण, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्यावरण और जल संरक्षण को प्रोत्साहित करना भी इसके उद्देश्यों में शामिल है। 12 ज्योतिर्लिंग, 12 शक्तिपीठों की यात्रा के बाद अब 120 त्रिशूलों के साथ भगवा त्रिशूल यात्रा निकाली जा रही है। यह भव्य आध्यात्मिक यात्रा है, जो सनातन संस्कृति, भक्ति, त्याग और शक्ति का प्रतीक है। भगवा त्रिशूल यात्रा का समापन 25 मार्च को दिल्ली में एक भव्य महासम्मेलन में होगा।

Advertisement

यज्ञ में डाली आहुतियां
इस अवसर पर धार्मिक स्थलों के संरक्षण और युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से विशेष रूप से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । यात्रा में शामिल धर्मप्रेमियों के साथ राजीव जैन, जसबीर दोदवा, डाॅ. विजयपाल नैन, संस्था के सचिव गौतम नैन, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एमडी संदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डाॅ.स्वीटी, परिसर निदेशक कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार व छात्र-छात्राओं ने हवन में आहुति डाली ।

Advertisement
Advertisement