भक्तों ने लगाये जय जगन्नाथ के उद्घोष
मुस्तफाबाद, 3 जुलाई (निस)
श्री जगन्नाथ सेवा समिति अनाज मंडी सरस्वती नगर के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्णा भावना मृत संघ रघुनाथ पुरी यमुनानगर द्वारा भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बाबा सीताराम मंदिर सरस्वती धाम से शुरू होकर अनाज मंडी एवं नगर का भ्रमण करते हुए वापस सरस्वती धाम पर पहुंची। यात्रा में भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया, महिलाएं कीर्तन करती व भक्तजन नृत्य करते जा रही थी। इस्कॉन के भक्त नृत्य करते जगन्नाथ भगवान के जयकारे लगाते हुए रथ यात्रा के साथ चल रहे थे। भगवान जगन्नाथ की बहुत ही सुंदर झांकी बैंड बाजे के साथ निकाली गई। रथयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। जय जगन्नाथ के उद्घोष लगाए गए।
कुरुक्षेत्र (हप्र) : इस्कॉन भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकालेगा। 5 जुलाई शनिवार को होने वाली इस यात्रा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। रथ यात्रा से एक दिन पूर्व ही नगर का वातावरण भक्ति, रंग और उल्लास से सराबोर हो चुका है। इस वर्ष यात्रा की विशिष्टता यह है कि मुख्यातिथि स्वयं भगवान जगन्नाथ के रथ पथ को झाड़ू लगाकर शुद्ध करेंगे, जिसे राजा प्रताप रुद्र सेवा कहा जाता है।