नयी दिल्ली, 17 मार्च (एजेंसी)बॉन्ड आधारित म्यूचुअल फंड से फरवरी में 6,525 करोड़ रुपये की निकासी हुई, जबकि पिछले महीने इस खंड में 1.28 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ था। समीक्षाधीन महीने में कम अवधि के फंड में जोरदार निकासी हुई। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 16 में 10 बॉन्ड म्यूचुअल फंड श्रेणियों ने शुद्ध निकासी दर्ज की। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक नेहल मेश्राम ने कहा, ‘छोटी अवधि में निकासी के बावजूद, बॉन्ड फंड में महत्वपूर्ण आवंटन जारी है और आने वाले महीनों में बाजार की स्थितियां बेहतर होने के साथ प्रवाह स्थिर हो सकता है।’ आंकड़ों के अनुसार, इस निकासी के बावजूद, बॉन्ड म्यूचुअल फंड का परिसंपत्ति आधार फरवरी के अंत में मामूली रूप से बढ़कर 17.08 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो जनवरी के अंत में 17.06 लाख करोड़ रुपये था।