बेनी नपा में प्रवीण सलूजा ने लगाई हैट्रिक
06:00 AM Mar 13, 2025 IST
Advertisement
झज्जर (हप्र) : मात्र 14 वार्ड वाली झज्जर की बेरी नगरपालिका के चुनाव के सभी परिणाम घोषित हो गए। इन 14 वार्ड में जहां कुछ नए और कुछ पुराने चेहरे सामने आए हैं, वहीं यहां के वार्ड 8 से पार्षद प्रवीण सलूजा ने लगातार तीसरी बार वर्चस्व कायम रखते हुए हैट्रिक बनाई। प्रवीण पिछली 2 योजनाओं में भी पार्षद रहे। प्रवीण सलूजा की तीसरी जीत अभूतपूर्व रही। सलूजा को 432 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी मोनिका शर्मा को मात्र 214 वोट मिले। प्रवीण ने मोनिका को मिले कुल वोटों से भी अधिक 218 वोटों के अंतर से हराया। वहीं जीत के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रवीण ने पत्नी ऊषा रानी को बेरी के 10 वार्ड से चुनाव लड़वाया और वह भी प्रतिद्वंदी से 8 वोटों से विजयी रहीं। सलूजा का सपत्नीक विजयी होना बेरी और झज्जर में चुनावी चर्चा का विषय बना है।
Advertisement
Advertisement