For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बृज भूषण के दौरे पर फोगाट खाप और राजपूत सभा आमने-सामने

05:00 AM Jul 06, 2025 IST
बृज भूषण के दौरे पर फोगाट खाप और राजपूत सभा आमने सामने
चरखी दादरी के गांव बौंद कलां में शुक्रवार को पहलवान रचना परमार के सम्मान समारोह की तैयारियां करते आयोजक।
Advertisement
चरखी दादरी, 5 जुलाई (हप्र)
Advertisement

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृज भूषण शरण के चरखी दादरी में 6 जुलाई के आगमन का जहां फोगाट खाप विरोध कर रही है तो राजपूत सभा ने कहा कि उनके समर्थन में उतर आई है। राजपूत सभा ने कहा कि बृज भूषण का कुछ असामाजिक तत्व विरोध कर रहे हैं। सभा ने कहा कि यदि विरोध करने वाले गलती से भी कार्यक्रम में पहुंचे तो इलाज किया जाएगा।

बता दे कि गांव बौंद कलां निवासी महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो के हाल ही में वियतनाम में आयोजित अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर 6 जुलाई रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह शिरकत करेंगे। इसके अलावा भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह, दादरी के विधायक सुनील सांगवान भी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं।

Advertisement

फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट के बीमार होने पर उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के तौर पर कृष्ण फोगाट ने कहा कि फोगाट खाप बहन-बेटियों की इज्जत बचाने के लिए हमेशा आगे रही है। उन्होंने कहा बृज भूषण आपसी भाईचारे को तोड़ने के लिए दादरी आ रहे हैं न की जोड़ने के लिए। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि सांसद व विधायक भी कार्यक्रम में शिरकत न करें। वहीं, राजपूत महासभा के जिला मीडिया प्रभारी पवन सांजरवास ने कहा कि बृज भूषण का कोई विरोध नहीं है। कुछ असामाजिक तत्व संगठनों के नाम पर विरोध कर रहे हैं। जिस खिलाड़ी का सम्मान समारोह है, वह भी किसान की बेटी है। बृज भूषण का पंवार 32 खाप की ओर से स्वागत किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विरोध करने वाले गलती से भी यहां आ गये तो उनका इलाज किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement