For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बृजभूषण के विनेश के गृह जिला दादरी आगमन का होगा विरोध

04:03 AM Jul 05, 2025 IST
बृजभूषण के विनेश के गृह जिला दादरी आगमन का होगा विरोध
Advertisement
चरखी दादरी, 4 जुलाई (हप्र)
Advertisement

डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण के चरखी दादरी में 6 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम का विरोध शुरू हो गया है। एमएसपी गारंटी कानून मोर्चा के प्रदेश संयोजक जगबीर घसोला ने कहा कि बृजभूषण ने विनेश फोगाट व दूसरे महिला खिलाड़ियों का अपमान किया है और दादरी विनेश का गृह जिला है। ऐसे में बृजभूषण का दादरी आना जनभावनाओं के विरुद्ध है।

साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कार्यक्रम में ना जाने की अपील की है और बृजभूषण के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने पर चुनावी नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं बृजभूषण के दादरी आगमन पर रोक लगाई जाए। बता दें कि 6 जुलाई को रचना परमार के सम्मान में समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह मुख्यातिथि हैं।

Advertisement

गोल्ड मेडलिस्ट रचना परमार का सम्मान समारोह कल

गांव बौंद कलां में रविवार 6 जुलाई को अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली रचना परमार के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में ऑल इंडिया कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। युवा समाजसेवी जबर सिंह नौरंगाबाद ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर कई गांवों में जनसंपर्क किया और समारोह का न्योता दिया।  

Advertisement
Tags :
Advertisement