बुलेट से पटाखे बजाने वालों पर रहेगी पैनी नजर
कैथल, 13 मार्च (हप्र)
होली पर हुड़दंग रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। ट्रैफिक पुलिस ने विशेष योजना बनाई है और शहर में हुड़दंगबाजी रोकने के लिए छह टीमें गठित की है, जो बुलेट सहित अन्य दोपहिया वाहन चालकों के पटाखे बजाने पर कार्रवाई करेगी। हर टीम में चार कर्मचारियों को शामिल किया गया है। 24 कर्मचारियों की ये टीमें लगातार शहर में विभिन्न जगहों पर घूम रही हैं।
इसके अलावा राइडर और पीसीआर टीमों को भी तैनात किया गया है। यातायात थाना प्रभारी राजकुमार राणा ने बताया कि टीमें सभी मुख्य चौक चौराहों पर लगाई जाएंगी। हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। एक ओर जहां ट्रैफिक पुलिस शहर में जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग कर रही है, वहीं भीड़-भाड़ वाले बाजारों, रिहायशी इलाकों और शिक्षण संस्थानों के बाहर भी पुलिस की टीमें गश्त कर रही हैं।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर
जिन स्थानों पर होलिका दहन होगा, वहां पर अभी से कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। होलिका दहन से पहले महिलाएं पूजा-पाठ के लिए पहुंच रही हैं। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। पूजा पाठ का कार्य होलिका दहन तक जारी रहेगा। शहर में देवीगढ़ रोड, शक्तिनगर, अमरगढ़ गामड़ी, अर्जुन नगर व बलराज नगर सहित अन्य स्थानों पर होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।