For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीडीपीओ ने पंचायतों के साथ की मीटिंग

05:47 AM Mar 13, 2025 IST
बीडीपीओ ने पंचायतों के साथ की मीटिंग
राजपुरा में बुधवार को जानकारी देते बीडीपीओ बनदीप सिंह। -निस
Advertisement

राजपुरा, 12 मार्च (निस)
सरकार की ओर से पंजाब में नशा समाप्त करने के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत बीडीपीओ राजपुरा बनदीप सिंह ने इलाके की 50 से ज्यादा पंचायतों के साथ नलास फार्म में मीटिंग कर सरकार के दिशा निर्देशों के बारे जानकारी दी।
बीडीपीओ बनप्रीत सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से नशों के खिलाफ गांवों की ंपचायतों को बुला कर उन्हे जागरूक करने के लिये मीटिंग का आयोजन आज किया गया जिसमें 50 गंावों से ज्यादा की पंचायतों ने भाग लिया। बीडीपीओ ने बताया कि गांवों में जो नशा आदि बिकता है उसको लेकर पंचायतों को जागरूक किया गया है और उन्हें आदेश भी दिये गये हैं कि वे अपनी तरफ से नशें का कारोबार करने वालों को रोकें। अगर उनके कहने पर वह नशा तस्करी से बाज नहीं आते तो प्रशासन से तालमेल कर सरकार के ध्यान में लायें।
गांव अक्बर पुर के सरपंच रकेश कुंमार ने भी बताया कि बीडीपीओ की ओर से नशों के विरूध रखी मीटिंग बहुत अच्छा प्रयास है इस मीटिंग में 50 से ज्यादा पंचायतें शामिल हुई है। उन्होने बताया कि आज कैमिकल नशा इतना बढ चुका है कि लडके व लड़कियां दोनों की नशा करने लग गये हे, आज पंजाब सरकार ने बहुत बढा प्रयास किया है, हमें सब को मिल कर जो नशा बेचता है उसे पकडवाना चाहिये और जो नशा लेता है उसे इलाज के लिये अस्पताल में ले कर जाये। उन्होने कहा कि अगर हर पंचायत अपने अपने गावों में नशा तस्करों के विरूध कमर कस ले तो किसी गांव में नशा बिक नहीं सकता। हम सब को मिल कर नशों के विरूध डट कर खडा होना होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement