बीएलओ की नई नियुक्तियों पर अध्यापक संघ ने जताई आपत्ति
नारायणगढ़ (निस)
अम्बाला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन कार्यालय द्वारा नए सिरे से बीएलओ नियुक्त किए गए हैं। लगभग सभी बीएलओ को वोटर लिस्ट के अनुसार उनके पैतृक गांव में बीएलओ नियुक्त किया गया है। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान रमेश कुमार ने कहा कि अध्यापकों के पैतृक गांव या स्थान पर उनको बीएलओ नियुक्त करना गलत है। इससे अध्यापक आपसी रंजिश, द्वेष या राजनीतिक साजिश का शिकार हो सकते हैं। नियुक्त किए काफी बीएलओ के कार्यस्थल और बीएलओ के नियुक्ति स्थल में 20 से 30 किलोमीटर की दूरी हैं। ऐसे में दोनों कार्य एक साथ करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिला महासचिव पुष्पिंदर धारीवाल ने कहा कि बीएलओ नियुक्त किए काफी अध्यापक अपने पैतृक गांवों को काफी समय पहले छोड़ चुके हैं।ऐसे में सिर्फ उनकी वोट के स्थान के आधार पर बीएलओ नियुक्ति करना गलत है। अध्यापक संघ के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही एसडीएम नारायणगढ़ से मिलकर अपना विरोध दर्ज करवायेंगे।