रेवाड़ी, 10 जून (हप्र) सीआईए कोसली व थाना कोसली पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गांव भाकली निवासी बिरेन्द्र सिंह की हत्या के मामले में चार आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान गांव भोहतवास भोंदू निवासी विनय कुमार व गांव भाकली निवासी दीपक, राहुल उर्फ सीडी, कुलदीप उर्फ 502 के रूप में हुई है।डीएसपी कोसली विद्यानंद ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गांव भाकली निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा पवन आर्मी में पठानकोट में तैनात है। वह गत 7 जून को गेम की प्रेक्टिस में शामिल होने के लिए पहले हिसार आया था। इसके बाद रविवार को वह अपने ताऊ पूर्णसिंह के घर पर कुआं पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव में आ गया था। पवन को रात को ही ड्यूटी पर लौटना था, जिस कारण उसका पिता बिरेंद्र उसे कोसली छोड़कर घर पर वापस लौट रहा था। जब वे वापस गांव के श्मशानघाट के पास भाकली निवासी भरत उर्फ राहुल उर्फ बाबा, उसका भाई दीपक, राहुल उर्फ सीडी, गांव भोहतवास भोंदू निवासी राहुल व विनय आदि ने एक शादी समारोह में हुए झगड़े की रंजिश के चलते उसके पति बिरेंद्र को रोक लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसका पति जान बचाने के लिए घर की तरफ भागकर आ गया। जो सभी आरोपी गाड़ी मे बैठकर पीछे - पीछे उसके घर की तरफ आ गए और उसके पति को मारने लगे। आरोपियों ने उसके पति पर कुल्हाड़ी से वार करते हुए उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वे गिर पड़े। इस दौरान उनको भी थप्पड़ और मुक्कों से पीटा गया। गली के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन उसके पति को अस्पताल ले गए, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कोसली हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त चार आरोपी गांव भोहतवास भोंदू निवासी विनय कुमार व गांव भाकली निवासी दीपक, राहुल उर्फ सीडी, कुलदीप उर्फ 502 को वारदात के कुछ ही घंटो के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से दो जिंदा रोंद व दो खोल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।