For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, कर्मियों को बनाया बंधक

05:00 AM Apr 15, 2025 IST
बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला  कर्मियों को बनाया बंधक
Advertisement
बल्लभगढ़, 14 अप्रैल (निस)बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर मकान मालिक व अन्य ने हमला कर दिया और टीम को बंधक बना लिया। तिगांव थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बदरौला सब डिवीजन में कार्यरत जेई प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह वह सरकारी गाड़ी लेकर टीम के साथ बिजली चोरी पकड़ने गए थे। फरीदाबाद-तिगांव रोड पर पेट्रोल पंप के पास चेकिंग कर रहे थे। वहां पर नागर निवास लिखा हुआ था। इस मकान पर मैन केबल पर कट लगाकर एक अलग केबल से बिजली चोरी की जा रही थी। इसकी वीडियोग्राफी की गई। तभी मकान से 5-6 लोग बाहर निकलकर आए। इनके साथ एक महिला भी थी। वह उन्हें गाली देने लगे। साथी एएलएम कर्मचारी योगेश व हरीश के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों कर्मचारियों को घसीटकर घर में बंद कर दिया और बंधक बना लिया। शौर मचाकर अन्य युवक बुला लिए और उन पर भी हमला कर दिया गया। वह अपनी जान बचाकर भागने लगे तो दोबारा रास्ता रोककर पीटना शुरू कर दिया। उनके मोबाइल फोन को तोड़ दिया गया। उनके ऊपर झूठा मुकदमा करवाने के लिए उम्रदराज महिला ने आरोप लगाए। बाद में पहुंची पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को बचाया। उन्होंने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलवाया और पुलिस आने के बाद ही दोनों कर्मचारियों को गेट खोलकर पुलिस की मौजूदगी में निकाल गया। मारपीट में दोनों कर्मचारियों के दोनों पर्स निकाल लिए, जिसमें करीब 9-10 हजार रुपये थे। कुछ जरूरी कागजात व योगेश का आईडी कार्ड व पैन कार्ड, डीएल भी पर्स में था। हमला करने वाले एक युवक का नाम अमित पता लगा है।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement