For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिक्रम मजीठिया को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

05:00 AM Jul 07, 2025 IST
बिक्रम मजीठिया को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
बिक्रम मजीठिया। -फाइल फोटो
Advertisement
मोहाली, 6 जुलाई (हप्र)
Advertisement

आय से अधिक संपत्ति मामले में 26 जून से विजिलेंस के रिमांड पर चल रहे शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को रविवार को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में न्यू नाभा जेल भेज दिया। केस की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

मजीठिया को कड़े सुरक्षा प्रबंधों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट गुरलीन कौर की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान, अकाली दल के कई नेता और बड़ी संख्या में उनके समर्थक मोहाली कोर्ट के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने अकाली समर्थकों को रोकने के लिए तीन जिलों- मोहाली, श्री फतेहगढ़ साहिब और रोपड़ से फोर्स मंगवाई थी। अकाली कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। अकाली समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। अकाली नेता डॉ. दलजीत चीमा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Advertisement

इस बीच, मजीठिया के वकील अर्शदीप कलेर ने आम आदमी पार्टी के मंत्रियों, प्रतिनिधियों व मीडिया चैनलों को कानूनी चेतावनी दी। कलेर ने कहा कि मजीठिया के खिलाफ मनगढ़ंत और झूठी कहानियां फैलाने वालों को अदालत में जवाब देना होगा।

दूसरी तरफ, सरकारी वकील ने बताया कि जांच के सिलसिले में विजिलेंस ब्यूरो की टीम कल मजीठिया को उत्तर प्रदेश के गौरखपुर लेकर गयी थी। वहां मजीठिया परिवार की सरैया डिस्टलरी की जांच पड़ताल की गई। पता चला है कि जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि नयी जांच के दौरान अगर कुछ सामने आया तो कोर्ट में दोबारा याचिका लगाकर रिमांड की मांग की जाएगी।

Advertisement
Advertisement