For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बालसमंद में जनता दरबार लगाकर विधायक चंद्रप्रकाश ने सुनी समस्याएं

04:36 AM Jul 06, 2025 IST
बालसमंद में जनता दरबार लगाकर विधायक चंद्रप्रकाश ने सुनी समस्याएं
बालसमंद में आयोजित जनता दरबार में समस्याएं सुनते विधायक चंद्रप्रकाश। -हप्र
Advertisement
हिसार, 5 जुलाई (हप्र)विधायक चंद्रप्रकाश ने बालसमंद की जाट धर्मशाला में जनता दरबार लगाकर आदमपुर हलके के लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके निर्देश दिए गए। इस दौरान चंद्रप्रकाश ने ग्रामवासियों से मुलाकात करके विधानसभा चुनाव में सहयोग के लिए आभार भी जताया।
Advertisement

चंद्रप्रकाश ने जनता दरबार के दौरान स्पष्ट किया कि बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा देने एवं बालसमंद पंचायत को ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस बनाने की मांग उन्होंने सरकार के समक्ष रखी है। बालसमंद में चौ. भजनलाल गवर्नमेंट कॉलेज की स्थापना हुए कई वर्ष हो गए हैं लेकिन यह कॉलेज बालसमंद के प्राइमरी स्कूल में संचालित किया जा रहा है।

समुचित शिक्षा व पर्याप्त साधनों के लिए कॉलेज के लिए नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए भी सरकार से मांग की गई है। बालसमंद को महाग्राम घोषित किया हुआ है लेकिन इस दिशा में भी अभी तक सरकार ने कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए हैं। बालसमंद की रविदास चौपाल पर विधायक चंद्रप्रकाश को अनुसूचित वर्ग के प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Advertisement

विधायक चंद्रप्रकाश ने फेरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करने वाले बालसमंद निवासी राजेश कुमार की बेटी सिमरन को माइक्रोसॉफ्ट में उच्च पद पर नौकरी मिलने पर बधाईभी दी। विधायक चंद्रप्रकाश ने गांव तेलनवाली में आयोजित फ्री मेगा मेडिकल चैकअप कैंप में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने आयोजकों का हौसला बढ़ाया।

मंडी आदमपुर पंचायत समिति के चेयरमैन आशीष नेहरा के सहयोग से आयोजित किए गए इस विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला पार्षद आशीष कुक्की विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जनता दरबार के उपरांत चंद्रप्रकाश ने गांव बांडाहेड़ी की लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और गांव बुड़ाक, डोभी, खारिया, सुंडावास, धीरणवास व पनिहार में पहुंचकर और सुख-दुख में शामिल होकर शोक संतप्त परिवारों को ढाढस बंधाया।

Advertisement
Tags :
Advertisement