यमुनानगर, 15 अप्रैल (हप्र)यूथ कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यमुनानगर द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। यह आयोजन सेक्टर 17 स्थित एक्सीलेंस लाइब्रेरी में किया गया। जहां लाइब्रेरी के संचालक नवदीप सिंह और सभी कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही संघ की प्रधान पूनम रानी, उप प्रधान नरेंद्र सिंह, महासचिव विकास बामनिया, खजांची सुरेंद्र राणा, हर्ष कुमार उपस्थित रहे। बामनिया अकादमी के संचालक विकास बामनिया ने बताया कि इस समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कानून अधिकारी मोहित बिहाने और उनके परिवार के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।समारोह में मोहित बिहाने ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें साहसी और निडर व्यक्तित्व का मालिक बताया।