For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलकर सरकार समाज हित में जुटी : कृष्णपाल गुर्जर

06:00 AM Apr 14, 2025 IST
बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलकर सरकार समाज हित में जुटी   कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद के हार्डवेयर चौक स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, साथ हैं मेयर प्रवीण जोशी, विधायक धनेश अदलक्खा। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 13 अप्रैल (हप्र)
भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज हिंदुस्तान में जिस संविधान के तहत चुनाव होते हैं, सरकारें बनती हैं, कार्यपालिका, न्यायपालिका जो भी कार्य करती है, उस सभी संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर हैं। राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम हार्डवेयर चौक स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई कर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या यानी आज 13 अप्रैल को प्रदेश के सभी पार्कों और स्मारकों में स्थापित महापुरुषों व राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं की विशेष सफाई कराई जाएगी और पूरे देश में रात्रि के समय दीपोत्सव का आयोजन होगा। यह प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा एक ऐतिहासिक प्रयास है। कार्यक्रम का दूसरा चरण सायंकाल दीप महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। हार्डवेयर चौक सहित शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों को दीपों की सजावट से आलोकित किया जाएगा। सैकड़ों दीपों की रोशनी में जब जय भीम के नारों की गूंज सुनाई देगी तो यह दृश्य समता और सामाजिक न्याय के प्रति हमारी दृढ़ निष्ठा का प्रतीक होगा।
बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि जिला के सभी चौकों के सौंदर्यीकरण का काम निरंतर चल रहा है। जल्द आपको यह बदलाव देखने को मिलेगा। सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं को ग्लास पैनल से कवर किया जायेगा, ताकि उन पर धूल मिट्टी न जमा हो। बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का जो संदेश दिया, वह आज भी हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है। ऐसे महापुरुष को याद करना मात्र औपचारिकता नहीं, यह हमारे कर्तव्यों की पूर्ति है।
मौके पर मेयर प्रवीण जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष फरीदाबाद पंकज पूजन रामपाल और बल्लभगढ़ से भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोकर, पार्षद सुमन बाला, पार्षद हरी कृष्ण गिरोटी, पार्षद हरेंद्र भड़ाना, राजकमार वोहरा, संदीप जोशी व अमित आहूजा मौजूद रहे।
गांवों में चलाया स्वच्छता अभियान
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत मोठूका, ब्लॉक तिगांव, ग्राम पंचायत दयालपुर ब्लॉक बल्लभगढ़, ग्राम सचिवालय, ग्राम पंचायत सीकरी ब्लॉक बल्लभगढ़, तहसील परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उपेन्द्र सिंह, सरपंच मोहन बंसल ग्राम सचिव अख्तर हुसैन, देवेन्द्र सिंह, राजेश कौशिक, प्रताप सिंह, लोकेश, रिंकू, आकाश एवं ग्राम पंचायत पंच व ग्रामवासियों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement