बलटाना में श्री गुरु रविदास की तस्वीर से छेड़छाड़ पर विरोध
जीरकपुर, 10 मार्च (हप्र)
बलटाना में श्री गुरु रविदास जी की तस्वीर से छेड़छाड़ की घटना ने समाज में भारी गुस्सा और आक्रोश उत्पन्न किया है। इस घटना से न केवल समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं, बल्कि यह अमन और कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौती बन गई है।
इस घटना के विरोध में गुरु रविदास सभा बलटाना द्वारा एक समागम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
नेशनल शेड्यूल्ड कास्ट्स अलायंस के अध्यक्ष परमजीत सिंह कैंथ ने प्रशासन से मामले का शीघ्र संज्ञान लेने और दोषियों को सजा दिलवाने की अपील की। जसवंत सिंह नंबरदार ने भी समाज में एकजुटता की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की।
समागम में श्री गुरु रविदास सभा बलटाना के अध्यक्ष बलविंदर सिंह उपरदान, महासचिव अमरीक सिंह, और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके अलावा, कई समाजसेवी और महिलाएं भी इस आयोजन में शामिल हुईं।