बठिंडा : लापता लड़की का शव मिला, पांच गिरफ्तार, एसएचओ निलंबित
बठिंडा, 12 मार्च (निस)
बठिंडा तहसील के मौड़ मंडी की 9 मार्च से लापता हुई लड़की के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने आज दोपहर एनडीआरएफ की मदद से यात्री गांव से लापता लड़की का शव बरामद किया है। इस बीच, पुलिस ने इस मामले में पति, पत्नी और बेटे समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
मौड़ मंडी थाने में पीड़ित सुमित गोयल पुत्र साधुराम की दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मुकुल मित्तल पुत्र रवि कुमार, करण बंसल पुत्र सुशील कुमार, रवि कुमार पुत्र स्वरूप चंद, राजकुमार पुत्र स्वरूप चंद, डिंपल पत्नी रवि कुमार निवासी सभी मौड़ मंडी के अलावा दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराएं दर्ज की हैं।
उल्लेखनीय है कि बठिंडा मौड़ मंडी में लापता हुई लड़की के मामले में परिजनों व मौड़ निवासियों और मौड़ मंडी के व्यापारियों ने कल और आज बाजार बंद कर थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके चलते आज बठिंडा-चंडीगढ़ राजमार्ग को अवरुद्ध करके विरोध प्रदर्शन किया गया। थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे परिजनों की मांग थी कि उनकी बेटी को जल्द बरामद किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आज परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो उन्हें पिछले दो दिनों से धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर नहीं होना पड़ता।
प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से यात्री गांव के पास नहर से 19 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया है।
एम्स में होगा पोस्टमार्टम, वीडियोग्राफी भी : एसएसपी
एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लड़के और हिरासत में लिए हैं। उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों ने मांग की थी कि लड़की का पोस्टमार्टम तलवंडी साबो सरकारी अस्पताल में न होकर बठिंडा एम्स में करवाया जाए, अब एम्स में डॉक्टरों का पैनल वीडियोग्राफी सहित पोस्टमार्टम करेगा। पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले से जुड़े खुलासे हो सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएचओ मौड़ मंडी इंस्पेक्टर मंजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है और नया एसएचओ नियुक्त किया गया है।