बठिंडा में ट्रक से टकराई मुक्तसर पुलिस की गाड़ी, एएसआई की मौत
बठिंडा, 17 जून (निस)
बठिंडा के रामपुरा सदर क्षेत्र के अंतर्गत चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक पुलिस गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में एक एएसआई जालंधर सिंह की मौत हो गई, जबकि चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। रामपुरा फूल सदर थाने के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने फोन पर बताया कि पुलिस टीम पटियाला से आ रही थी, तभी उनकी गाड़ी सुबह करीब 3.45 बजे एक चलते ट्रक से टकरा गई। यह हादसा पुलिस थाने से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ, हादसा के तुरंत बाद पुलिस थाने के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें तुरंत आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने जालंधर सिंह को मृत घोषित किया जबकि चार पुलिसकर्मियों को मैक्स अस्पताल बठिंडा पहुंचाया गया। एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इस तरह हुआ हादसा
मुक्तसर के सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर राजवीर सिंह अपने स्टाफ के एएसआई जालंधर सिंह, हवलदार मनप्रीत सिंह, जगरूप सिंह, कुलजीत सिंह के साथ सरकारी स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर सोमवार को पटियाला में रेड करने गए थे। पुलिस टीम जब अपने सरकारी गाड़ी से मुक्तसर लौट रही थी, तो बठिंडा के सदर रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे चल रहे एक ट्रक के पीछे उनकी गाड़ी टकरा गई। जिस समय गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई उस समय एएसआई जालंधर सिंह आगे वाली सीट पर बैठे थे जिनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक भी मौके पर ही रुक गया था। पुलिस टीम जांच कर रही कि हादसा किस तरह और किस गलती के कारण हुआ।