बजट सत्र के बीच आरती राव ने सीएम को सौंपा मांग पत्र
मंडी अटेली, 10 मार्च (निस)
हरियाणा विधानसभा का तीन दिनों से बजट सत्र चल रहा है। अटेली विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा अटेली को सब डिवीजन बनाने का है। क्षेत्र के लोगों की बड़ी अटेली को उपमंडल बनाने की मांग रही है, क्षेत्र के कनीना कस्बे को तत्कालीन सीपीएस अनीता यादव के कार्यकाल मेें उपमंडल बन गया था लेकिन सत्ताधारी पार्टी भाजपा के दो विधायक यहां से निर्वाचित होने के बावजूद सब डिवीजन नहीं बनने से लोगों में बेचैनी है।
अबकी बार अटेली से सत्ताधारी भाजपा पार्टी की विधायक आरती राव सिंह के कैबिनेट मंत्री बनने से लोगों में आस जगी है। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अटेली क्षेत्र के लोगों की मांग पर उपमंडल बनाने की मांग को लेकर सोमवार को मांग पत्र सौंपा।
पत्र में मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि अटेली विधानसभा क्षेत्र दो उपमंडलों में विभाजित है, लंबे समय से इस विधानसभा के लोग अलग-अलग उपमंडल के निर्माण का अनुरोध कर रहे है। क्षेत्र के लोगों को व्यक्तिगत व अधिकारिक कार्यो के लिए दो उपमंडलों के बीच यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। परिणाम स्वरूप समय व संसाधनों की हानि होती है। मंत्री आरती सिंह राव ने पत्र में बताया कि उपमंडल के गठन से न केवल चुनौतियों कम होंगी बल्कि रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा।