बजट में कमेरा वर्ग को कुछ नहीं मिला : टिकैत
जगाधरी, 3 फरवरी (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक राकेश टिकैत बीते कल बूड़िया इलाके के गांव तेलीपुरा में चौ. विनोद नंबरदार की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई खेला नहीं हुआ तो दिल्ली में लोगों की सरकार बन जाएगी। उन्होंंने यमुना के जहरीले पानी के आरोपों को लेकर उठे विवाद पर कहा कि 5 फरवरी के बाद ये राजनैतिक प्रोपोगंडा शांत हो जाएगा। टिकैत ने कहा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए। ये हादसा दुखद है। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए बजट को लेकर उन्होंने कहा कि सब कागजी चल रहा है। योजनाओं व राहतों को धरातल पर उतारा जाना चाहिए। बजट में कमेरा वर्ग को कुछ नहीं मिला। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर सभी संगठनों को एक जुट होकर आंदोलन करना होगा। दरअसल, सरकार किसानों को कुछ देना नहीं चाहती। एमएसपी गारंटी कानून बनने से किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है। उत्तराखंड में पूर्व विधायक प्रवण चैंपियन व मौजूदा विधायक उमेश शर्मा के बीच उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों से बीती शाम लंबी बात मौजिज लोगों ने की है। समाधान जल्दी निकल जाएगा। मौके पर यूनियन के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर, विनोद तेलीपुरा, पूर्व चेयरमैन चंद्रपाल माडो, जगदीश देवधर, पूर्व सरपंच तेजपाल, सरदार सुखदेव सिंह, मान सिंह मुजाफत, रोहित तेलीपुरा, पूर्व चेयरमैन खरैती लाल तेलीपुरा, दीप राणा नंबरदार व पूर्व सरपंच दयाराम मौजूद रहे।