For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्चों को सिखाएं जीवन के गुर

04:05 AM Feb 25, 2025 IST
बच्चों को सिखाएं जीवन के गुर
बचपन में पौधरोपण की सीख
Advertisement

Advertisement

पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए व्यावहारिक जीवन में का आने वाली स्किल भी सीखनी बहुत जरूरी हैं। अभिभावक को यकीनी बनाने चाहिये कि सही उम्र में वे लाइफ स्किल सीख लें। एकल फैमिली के इस दौर में भोजन पकाने, मामूली रिपेयर, सफाई जैसे काम करने आने चाहिये। वहीं असफलताओं से निपटने की भी आदत होनी चाहिये।

शिखर चंद जैन
भाषा ज्ञान, गणित और विज्ञान की तरह ही विद्यार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण जीवन कौशल सीखने भी बेहद जरूरी हैं। इनके बिना जीवन में सफलता, सम्मान, समृद्धि और आत्मनिर्भरता प्राप्त होना मुश्किल है।
साफ-सफाई की आदत
बच्चों को साफ-सफाई करने की कला सिखाने के साथ-साथ इसकी आदत डालना भी जरूरी है। भोजन के बाद अपने बर्तन साफ करना, अंतर्वस्त्रों को स्वयं धोना, डस्टिंग और वैक्यूम करना, चीजों को करीने से रखना आदि अच्छी और जरूरी आदतें हैं। विशेष रूप से बच्चा पढ़ने के लिए बाहर जाएगा तो उसे ये काम करने पड़ सकते हैं इसलिए शुरू से इनकी आदत डालना जरूरी है।
सेल्फ केयर
बच्चों को हर काम के लिए अपने पेरेंट्स पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। सेल्फ केयर सबसे महत्वपूर्ण जीवन कौशलों में से एक है जिसे हम लाड़-चाव के कारण अनदेखा करते हैं। संतुलित व सेहतमंद आहार, शरीर की स्वच्छता बनाए रखना, पर्याप्त नींद , धूप और ताजी हवा में समय बिताना आदि आदतें विकसित करने से उनका जीवन सुगम हो जाता है।
असफलता से निपटना
क्लासरूम में छात्रों को कभी नहीं सिखाया जाता कि असफलता से कैसे निपटना है। कुछ बच्चों के लिए तो असफलता को स्वीकार करना अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है। जिन छात्रों को असफलता से निपटने का अनुभव नहीं होता, वे अक्सर उन चुनौतियों से निपटने की बजाय आत्मविश्वास खो बैठते हैं और कई बार अनहोनी को अंजाम दे बैठते हैं। पेरेंट्स को बच्चों में असफलता से निपटने और उसे सकारात्मक तरीके से संभालने की क्षमता विकसित करनी चाहिए।
अच्छे विकल्प चुनना
आप अपने बच्चे के सबसे बड़े रोल मॉडल हैं और इसमें स्वस्थ जीवनशैली के लिए अच्छे विकल्प चुनने की कला भी शामिल है। जीवन में कदम-कदम पर हमें विभिन्न उपलब्ध विकल्पों में से ऐसे चयन करने पड़ते हैं जो हमारे कैरियर, सेहत, संबंधों और आर्थिक स्थिति के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। यह एक कला है जिसे सीखना जरूरी है।
बेसिक टूल्स का उपयोग
जब आप घर की छोटी-मोटी चीज़ों की रिपेयरिंग कर रहे हों, तो अपने बच्चों को साथ रखें। ताकि आपके बच्चे को यह समझने में मदद मिले कि घर की चीज़ें कैसे काम करती हैं, उन्हें ठीक कैसे करते हैं। आपके बच्चों को पता होना चाहिए कि स्क्रूड्राइवर या हथौड़ा जैसे बेसिक टूल्स का सुरक्षित तरीके से उपयोग कैसे किया जाता है।
भोजन बनाना
आपके बच्चे कई बार इस बात की शिकायत करते होंगे कि खाना सर्व करने में कितना समय लगता है? उन्हें ऐसी शिकायतों से रोकने के लिए उन्हें पता होना चाहिए कि कुकिंग न सिर्फ एक स्किल है बल्कि एक मेहनत का काम है जिसमें समय भी लगता है। इसके लिए अपने बच्चों को भोजन बनाना सिखाएँ। धीरे-धीरे अपने बच्चों को अलग-अलग उपकरणों का उपयोग करना सिखाएं, लेकिन साथ ही उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।
मनी मैनेजमेंट
अपने बच्चे को बजट बनाना सिखाने के लिए उसके कॉलेज जाने या जॉब लगने तक इंतज़ार न करें! उसे पैसे का प्रबंधन करना शुरू से सिखाएं। पॉकेट मनी, बर्थडे पर मिले उपहार आदि के पैसे का पूरा हिसाब रखने को कहें। अपने बच्चों को एक मज़बूत शुरुआत देने से उन्हें वित्तीय रूप से ज़िम्मेदार वयस्क बनने में मदद मिलेगी।
पत्र लेखन
पत्र लेखन एक आवश्यक कौशल है। भले ही अब ईमेल या व्हाट्स एप का जमाना है। मगर एक अच्छा और प्रभावी पत्र ड्राफ्ट करना एक कला है। जॉब के लिए, छुट्टी के लिए, किसी अनियमितता की शिकायत के लिए आदि विभिन्न कार्यों के लिए बार-बार पत्र लिखना पड़ता है। इसलिए पत्र लेखन में पारंगत होना जरूरी है। अपने बच्चों को रिश्तेदारों व परिवार के सदस्यों को भी पत्र भेजने के लिए प्रोत्साहित करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement