बच्चों को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में एक गिरफ्तार
फरीदाबाद, 9 जून (हप्र)
बच्चों को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस चौकी दयालबाद में अमन निवासी शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर ने एक शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसकी मौसी का लड़का आशीष उनके साथ रहता है। 5 जून की रात करीब 9.40 पर आईसक्रीम खाने बाहर गया था। जब उसके दोस्त ऋषभ के पिता के पास कॉल किया तो पता चला कि ऋषभ भी आशीष के साथ गया था। ऋषभ के पिता ने बताया कि कुछ देर पहले उसके पास किसी अंजान व्यक्ति का कॉल आया था जो 15 हजार की मांग कर रहा था। शिकायत पर पुलिस थाना सुरजकुंड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने आरोपी आशिफ निवासी बड़खल फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि ऋषभ की इंस्टाग्राम पर समीम नाम के लड़के से कुछ सामान लेने के लिए बात हुई थी। समीम ने ऋषभ को सामान देने के लिए सिद्ददाता आश्रम के पास बुलाया। ऋषभ और आशीष दोनों मोटरसाइकिल लेकर वहां गये थे। समीम, उसको व एक अन्य साथी को गाड़ी से लेकर आश्रम पर आये, जहां ऋषभ व आशीष को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ एसजीएम नगर में एक होटल में ले गए और वहां दोनों युवकों को बंधक बना लिया। फिर ऋषभ के घर वालो के पास कॉल किया और 30 हजार फिरौती की मांग की।