For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बंदावीर बैरागी की वीरता और बलिदान सदैव देता रहेगा प्रेरणा : बड़ौली

02:29 AM Jun 10, 2025 IST
बंदावीर बैरागी की वीरता और बलिदान सदैव देता रहेगा प्रेरणा   बड़ौली
गोहाना में बंदावीर बैरागी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को सम्मानित करते आयोजक।-हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 9 जून (हप्र) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ौली ने बंदावीर बैरागी की वीरता को पुष्पांजलि अर्पित उनके बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि महान योद्धा बंदावीर बैरागी ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा में बलिदान दिया। उनका अद्वितीय बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

Advertisement

बंदावीर बैरागी की वीरता को किया याद

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर सैनिकों के सम्मान में सोमवार को सेक्टर-7 स्थित कम्युनिटी सेंटर में महान योद्धा बंदावीर बैरागी का बलिदान दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ौली ने बंदावीर को पुष्पांजलि अर्पित उनके बलिदान को नमन किया। बड़ौली ने कहा कि यमुनानगर में योद्धा बंदावीर की स्मृति में भव्य स्मारक और संग्रहालय का निर्माण भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को उनके साहस, न्याय और बलिदान की गौरवगाथा से प्रेरित करेगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की सेवा के लिए बंदावीर बैरागी का बलिदान विलक्षण है। उन्होंने कहा कि बंदावीर ने मुगलों व अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उनकी इस वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

Advertisement

बंदावीर बैरागी की वीरता को नमन करने जुटे लोग

विशिष्ट अतिथि भाजपा के गोहाना जिला के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक और बरोदा हलका के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने कहा कि प्रदेश में महापुरुषों, योद्धाओं और संतों को उचित सम्मान दिया जा रहा है। सरकार महापुरुषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है।

इस मौके पर जुलाना विस से भाजपा के प्रत्याशी रहे योगेश बैरागी, स्वामी धर्मदेव, इंद्रजीत विरमानी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्यवान दुभेटा, राममेहर राठी आदि भी मौजूद रहे।

Kandela Khap backs Baroli मोहनलाल बड़ौली को मिला कंडेला खाप के ब्राह्मण समाज का खुला समर्थन

Advertisement
Tags :
Advertisement