फौजी के पिता को गोली मारी, फिर कुल्हाड़ी से किया वार
रेवाड़ी, 9 जून (हप्र) अपने फौजी बेटे को स्टेशन पर छोड़कर रविवार की रात 1 बजे घर पहुंचे पिता की गोली मारकर व सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के ही दो भाइयों सहित 6 लोगों पर लगाया गया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। हत्या के पीछे रंजिश बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गांव भाकली निवासी बिरेन्द्र सिंह कोसली कस्बा में सर्विस स्टेशन चलाता था। उसके एक बेटा व एक बेटी है। बेटा पवन सेना में कार्यरत है और छुट्टियां लेकर घर आया हुआ था। हैंडबॉल का खिलाड़ी पवन स्पोर्ट्स कोटे से सेना में भर्ती हुआ है और पठानकोट में तैनात है। वर्तमान में वह हिसार कैंट में गेम्स के लिए आया हुआ है।
तीन माह पूर्व पड़ोस में रहने वाले दीपक के विवाह में डांस करने को लेकर बिरेन्द्र का विवाद हो गया था। अगले दिन दीपक ने अपने भाई भरत उर्फ राहुल के साथ मिलकर बिरेन्द्र की पिटाई कर डाली थी। शिकायत पर कोसली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस बात को लेकर आरोपी काफी खफा थे।
रविवार को बिरेन्द्र के भाई के यहां कुआं पूजन कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में भी आरोपियों के साथ बिरेन्द्र का झगड़ा हुआ। इस कार्यक्रम में बेटा पवन भी मौजूद था। उस समय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया था और कार्यक्रम के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए थे। लेकिन दीपक व उसके भाई भरत उर्फ राहुल इस मामले को भुला नहीं पाये और एक बड़ी प्लानिंग बना डाली।
कुआं पूजन कार्यक्रम के बाद बिरेन्द्र अपने बेटे पवन को दो किलोमीटर दूर कोसली रेलवे स्टेशन पर हिसार जाने के लिए छोड़ने गया था। जब वह बेटे को छोड़कर रात 1 बजे घर वापस आ रहा था तो भरत व दीपक ने अपने साथियों के साथ बिरेन्द्र का पीछा शुरू कर दिया। घर के बाहर पहुंचते ही इन आरोपियों ने बिरेन्द्र पर हमला बोल दिया। उसे गोली मार दी गई और सिर पर कुल्हाड़ी से वार किये गए। इधर पवन ने पिता के घर पहुंचने के बारे में जानने के लिए फोन किया तो उसे झगड़े की आवाज सुनाई दी। वह तुरंत स्टेशन से घर पहुंचा तो उसके पिता को गोली मारी जा चुकी थी। पवन को आता देखकर आरोपियों ने लाठी-डंडों से उस पर भी वार किये और घायल कर फरार हो गए।
सूचना पाकर कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बिरेन्द्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कोसली थाना के प्रभारी कश्मीर सिंह ने कहा कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर भरत, दीपक, राहुल उर्फ सीडी, राहुल उर्फ बाबा, विनय और कुलदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
