फूड सेफ्टी की टीम ने जांची भोजन की गुणवत्ता
शाहाबाद मारकंडा, 5 जुलाई (निस)
कुरुक्षेत्र से शाहाबाद पहुंची फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ज डिपार्टमेंट की मोबाइल फूड टैस्टिंग लैबोरेटरी के सदस्यों ने शाहाबाद के हैल्पर्स भवन में पहुंचकर मरीजों को उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। मरीजों को हैल्पर्स द्वारा शाहाबाद के सरकारी अस्पताल, आदेश अस्पताल व अनेक स्थानों पर प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। आज मरीजों को भोजन के रूप में दाल, चावल व रोटी तथा हलवा बनाया गया था। टीम में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप, एसएनओ नीलम कुमारी, सुनीता, एनओ नीलम अंटाल, सुप्रभा, नवनीत मौजूद थी। उन्होंने मरीजों के लिए तैयार किए गए भोजन को ग्रहण किया और संतुष्टि जताई।
हैल्पर्स के प्रधान तिलकराज अग्रवाल ने बताया कि हैल्पर्स भवन में प्रतिदिन सुबह के समय चाय, नाश्ता, दोपहर को भोजन तथा रात्रि को हैल्पर्स की फूड वैन द्वारा पांच प्वाईंटों पर भोजन वितरित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि हैल्पर्स भवन में बनाए गए भोजन में प्याज का प्रयोग नहीं होता तथा प्रतिदिन भगवान को भोग लगाकर खाना वितरित किया जाता है।