मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 मार्च (हप्र)श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी सेक्टर-26 में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें टेक्नीकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पंजाब के निदेशक मोनीश कुमार मुख्य अतिथि थे जबकि नाइपर के फार्मा विभाग के पूर्व हेड प्रोफेसर स्वर्णजीत सिंह विशिष्ट अतिथि थे। सिख एजुकेशनल सोसायटी चंडीगढ़ के प्रधान गुरदेव सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कॉलेज की प्रिंसिपल रवनीत कौर ने कॉलेज की उपलब्धियों पर एक रिपोर्ट पढ़ी। समारोह में 75 से भी ज्यादा छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये पुरस्कार दिये गये। इस अवसर पर छात्रों ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किये। मुख्य अतिथि मोनीश कुमार ने कालेज की उपलब्धियों की सराहना की और छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट दिलाये जाने पर बधाई दी। सिख एजुकेशनल सोसायटी के सचिव कर्नल (अवकाश प्राप्त) जसमेर सिंह बाला भी इस मौके पर उपस्थित रहे।