फरीदाबाद को जल्द मिलेंगे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर : विपुल गोयल
फरीदाबाद, 8 जून (हप्र)
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि फरीदाबाद जिले को बहुत जल्द सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर मिलने वाले हैं। इस संबंध में सभी प्रक्रिया पार्टी और संगठन स्तर पर चल रही है और इसमें कोई रुकावट नहीं है।
कैबिनेट मंत्री रविवार को ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी पहुंचे थे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि श्रीराम कॉलोनी पहले कच्ची हुआ करती थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अब यह कॉलोनी पूरी तरह पक्की कर दी गई है और यहां विकास कार्य भी जोरों पर हैं। मंत्री ने स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी योजनाओं का लाभ उन्हें मिलेगा। विपुल गोयल ने इस अवसर पर फरीदाबाद में बरसात के मौसम को लेकर तैयारियों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले शहर में जलभराव की समस्या को रोकने के लिए सभी नालों की सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही शहर के सभी नालों की सफाई पूरी कर ली जाएगी, जिससे बरसात के समय किसी भी क्षेत्र में पानी जमा होने की स्थिति पैदा न हो। श्री गोयल ने यह भी स्पष्ट किया कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चयन में कहीं कोई पेच नहीं है, यह पूरी तरह से संगठनात्मक प्रक्रिया है, जो तय समय पर पूरी कर ली जाएगी और फरीदाबाद को यह दोनों पदाधिकारी जल्द ही मिल जाएंगे। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने मंत्री का आभार जताया और कहा कि वर्षों से उपेक्षित इस कॉलोनी में पहली बार विकास कार्य शुरू हुए हैं।