चंडीगढ़, 4 जुलाई (ट्रिन्यू)फरीदकोट में अपराध शाखा (महिला सेल) में तैनात डीएसपी राजन पाल को एक लाख रुपये की घूस देने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उन पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार, डीएसपी राजन पाल ने एक विवाह विवाद से जुड़े मामले में शिकायतकर्ता परिवार से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह शिकायत फरीदकोट के पक्का गांव की किरणजीत कौर ने दर्ज करवाई थी। शिकायत के मुताबिक, किरणजीत के भाई करमतेज सिंह ने आरोप लगाया कि डीएसपी ने उनके मामले में कार्रवाई के बदले घूस की मांग की थी। तय राशि देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।मामला जब फरीदकोट की एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन तक पहुंचा, तो डीएसपी राजन पाल ने खुद के खिलाफ दर्ज शिकायत को दबाने के लिए एसएसपी के रीडर एएसआई जसविंदर सिंह को एक लाख रुपये की घूस देने की कोशिश की। इसी दौरान उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।