फरीदाबाद, 17 जून (हप्र)नगर निगम के सभी जोन में अभी तक कई संपत्तियों को सील किया गया है, वहीं पेट्रोल पंप के साथ-साथ एक निजी अस्पताल और शराब के ठेके एवं सरकारी संस्थाओं ने भी सीलिंग की कार्रवाई के भय से अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराया है। इसी कड़ी में ओल्ड फरीदाबाद जोन में दो दिन में लगभग 44 लाख रुपए की रिकवरी बकाया धारकों से की गई है, इसके अलावा एनआईटी जोन वन में नेहरू ग्राउंड के अंदर चार यूनिटों को सील किया गया जिनके ऊपर लगभग 28 लाख रुपए की राशि बकाया थी। सभी क्षेत्रीय कर अधिकारी अपने अपने इलाके में प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी का कार्य कर रहे हैं। यह अभियान लगातार चल रहा है अधिकारियों की तरफ से सभी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों को बार-बार अपील भी की जा रही है कि वह समय के अनुसार अपना बकाया टैक्स जमा कराएं अन्यथा उचित कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी।निगम आयुक्त ने धीरेंद्र खड़गटा के दिशा निर्देशों पर क्षेत्रीय कर अधिकारी मुख्यालय विकास कन्हैया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम को प्राप्त होने वाला टैक्स शहर के विकास में लगाया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी अपना टैक्स समय पर नगर निगम में जमा कराएं और शहर के विकास में भागीदार बनें।