फरीदाबाद, 31 जनवरी (हप्र)नगर निगम के कराधान विभाग के जेडटीओ विकास कन्हैया और जेडटीओ सुमन रतरा की देखरेख में प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी बकाया राशि जमा न कराने वाले प्रॉपर्टी मालिकों की एनआइटी जोन वन में 5 यूनिट और जॉन 2 एनआईटी में 2 यूनिटें सील की हैं। 3 यूनिटों के मालिक ने टैक्स मौके पर ऑनलाइन जमा करा दिया। जमा कराया गया यह टैक्स लगभग 7 लाख रुपये है और इन यूनिटों पर लगभग लाखों रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। निगम द्वारा यह सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। निगम द्वारा पहले ही प्रॉपर्टी के बकाया टैक्स मालिकों को नोटिस दिए जा चुका था, जिन्हें सील किया गया है।निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सभी क्षेत्रीय एवं कर अधिकारियों को इस मामले में दिशा-निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों के पास प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी राशि बकाया है, उन्हें तुरंत प्रभाव से सील करने का अभियान लगातार जारी रखें।