प्राइमरी स्कूल में मेला आयोजित, बच्चों ने खेल-खेल में की पढ़ाई की शुरुआत
बल्लभगढ़, 14 अप्रैल (निस)
बल्लभगढ़ स्थित चावला कॉलोनी के प्राइमरी स्कूल में संचालित आंगनबाड़ी प्ले स्कूल में स्कूल रेडीनेस मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की गई।
स्कूल की संचालिका हेमलता ने बताया कि आंगनबाड़ी प्ले स्कूलों का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा देना है ताकि वे प्राइवेट स्कूलों पर निर्भर न रहें। उन्होंने कहा कि एसआरएम मेला नए सत्र का आगाज़ होता है जिसमें बच्चों को पूरे वर्ष विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित किया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की हाइट और वजन की जांच से हुई, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की गई। इसके पश्चात बच्चों को क्लासरूम में बिठाकर खेल-खेल में शिक्षा दी गई। इस अनोखी पद्धति से बच्चे शीघ्र ही चीज़ों को समझ लेते हैं और उनमें सीखने की रुचि स्वत: विकसित होती है।
अभिभावक भी इस पहल से काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने बताया कि जब वे अपने बच्चों को स्कूल में सक्रिय रूप से भाग लेते और तुरंत उत्तर देते हुए देखते हैं, तो उन्हें गर्व महसूस होता है। हेमलता ने बताया कि हर वर्ष इस प्ले स्कूल से लगभग 30 से 40 बच्चे पढक़र निकलते हैं और आगे की पढ़ाई के लिए पहली-दूसरी कक्षा में दाखिला लेते हैं।
सरकारी आंगनबाड़ी प्ले स्कूल में मिल रही सुविधाएं और गुणवत्ता ने लोगों को प्राइवेट स्कूलों के विकल्प के रूप में इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया है। धीरे-धीरे ऐसे स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि हो रही है।