For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं कल्याण के महत्वपूर्ण पहलुओं पर किया मंथन

04:41 AM Jun 10, 2025 IST
प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं कल्याण के महत्वपूर्ण पहलुओं पर किया मंथन
यमुनानगर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते शिक्षक। -हप्र
Advertisement
यमुनानगर, 9 जून (हप्र)न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पंचकूला की ओर से दो दिवसीय ‘स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस’ पर क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Advertisement

राज्यभर के विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों की उपस्थिति में 2 दिन चले इस कार्यक्रम में छात्रों के मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा, समूह गतिविधियां और व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम में दो अनुभवी और प्रख्यात शिक्षाविद् हंसराज पब्लिक स्कूल पंचकूला की प्राचार्या जया भारद्वाज व रॉक गोल्ड एकेडमी, शामली की प्राचार्या अनीता सिवाच मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहीं।

उन्होंने हेल्दी लाइफ स्टाइल, संतुलित पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक-भावनात्मक विकास, किशोर स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, व्यक्तिगत स्वच्छता और स्कूल में हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम की प्रक्रिया जैसे विषयों को व्यवहारिक रूप से प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने कहा कि न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि वह इस महत्त्वपूर्ण प्रशिक्षण का केन्द्र बना।

Advertisement

स्वास्थ्य और कल्याण के विषयों पर केंद्रित यह प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों के लिए उपयोगी रहा, बल्कि हमारे स्कूल की उस सोच को भी मज़बूती देता है जिसमें शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, व्यवहार, और मानसिक संतुलन का समावेश है।

Advertisement
Tags :
Advertisement