भिवानी, 6 जुलाई (हप्र)राधास्वामी सत्संग आश्रम दिनोद गांव में सतगुरु कंवर साहेब महाराज ने प्रवचन में कहा कि इस संसार में एक भी वस्तु हमारी नहीं है, क्योंकि मृत्यु के समय कुछ भी साथ नहीं जाता। साथ जाता है तो केवल प्रभु भक्ति में बिताया गया समय और परमात्मा का नाम। उन्होंने कहा कि जीवन का कोई भरोसा नहीं, यह कब समाप्त हो जाए, कहा नहीं जा सकता।हुजूर महाराज ने सत्संगियों को सचेत करते हुए कहा कि मृत्यु का भय हमें प्रभु की ओर मोड़ता है और यही डर अंततः निर्भयता का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि भक्ति, परोपकार और परमार्थ हमारे सामर्थ्य में हैं, लेकिन हम इन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्य की प्राप्ति के लिए किसी सच्चे संत की शरण लेना आवश्यक है। जब जीवन में पूर्ण सतगुरु मिलते हैं, तभी मन वश में आता है।