For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोगों में विशेष उमंग व उत्साह : कृष्ण लाल पंवार

04:09 AM Apr 13, 2025 IST
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोगों में विशेष उमंग व उत्साह   कृष्ण लाल पंवार
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार।
Advertisement
पानीपत, 12 अप्रैल (वाप्र)
Advertisement

हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने 14 अप्रैल को हिसार और यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को कैंप ऑफिस में उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया की उपस्थिति और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि 14 अप्रैल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा । कार्यक्रम में पहुंचने के लिए लोगों में विशेष उमंग व उत्साह दिखाई पड़ रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

पानीपत की चारों विधानसभाओं की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बेहतरीन भूमिका रहेगी।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम 100 एकड़ में होना प्रस्तावित है। 60 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है व 40 एकड़ में स्टेज व अन्य के लिए रिजर्व है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में मनरेगा, स्वयं सहायता समूह , पटवारी व ग्राम सचिवों की भी भूमिका विशेष तौर पर रहेगी। उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने कहा कि कार्यक्रम में जाने वाले पुरुषों और महिलाओं के लिए खाने व पानी की विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम से वापस आते वक्त खाने की व्यवस्था के लिए परिवहन विभाग के ड्राइवर व कंडक्टर को जिम्मेदारियां सौपी गई है।

उपायुक्त ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिगत हर टोल पर क्रेन मौजूद रहेगी ताकि जाम की स्थिति से निपटा जा सके। जिले के सभी टोल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाली बसों के लिए उस दिन फ्री रहेंगे। उनसे किसी भी तरह का चार्ज नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि यमुनानगर के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र से जो गाड़ियां जा रही है वे 7 बजे अपने स्थान से युमनानगर जाना प्रारंभ कर देगी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती भी है। कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व सभी अपने-अपने स्थान पर बाबा साहिब की मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करेंगे व उसके बाद कार्यक्रम के लिए बसों में रवाना होंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी अशोक गुर्जर, जिला महामंत्री कृष्ण छोकर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश शर्मा, जीएम रोडवेज विक्रम कंबोज आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement