प्रदेश के विकास को नयी दिशा देगा आम बजट : अरविंद शर्मा
गोहाना (सोनीपत), 22 मार्च (हप्र)
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पेश किए गये बजट से प्रदेश विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता व पर्यटन क्षेत्र में हरियाणा अन्य राज्यों के सामने मिसाल बनेगा।
शनिवार शाम को सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा गोहाना के सिंचाई विश्राम गृह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग को 58.80 प्रतिशत बढ़ोतरी करते हुए 1254.97 करोड़ रुपये आबंटित किए हैं। डेयरी फेडरेशन हर ब्लॉक में दूध संकलन केंद्र स्थापित करेगा, जबकि जिला स्तर पर चिलिंग प्लांट लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं प्रदेश में 350 नये वीटा बूथ अलॉट किए जाएंगे।
पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का ढांचागत विकास करते हुए साल में दो बार मेले के आयोजन, राखीगढ़ विश्व स्तरीय पुरातत्व स्थल को विकसित कर वार्षिक राखीगढ़ी मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने खुशी जताई कि एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कार्पोरेशन दिल्ली को गोहाना में अस्पताल के लिए रियायती दर पर भूमि अलॉट की जाएगी।