यमुनानगर, 8 जून( हप्र)ग्रीन पार्क कालोनी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दूसरा प्रतिभा निखार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चे, बूढ़े और जवान सब ने मिलकर डांस कर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर सिटीजन एवं सेना से सेवानिवृत्त ओम प्रकाश भाटिया शामिल हुए। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह भारत को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें।कार्यक्रम के दौरान 3 से लेकर 10वर्ष तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। पार्क में उपस्थित सभी लोगों ने इस का लुत्फ उठाया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रम को देखकर सीनियर सिटीजन भी अपने आप को रोक नहीं पाए और झूमने पर मजबूर गए। यह देश है वीर जवानों का अलबेलो का, मस्तानों का इस देश का यारों क्या कहना व मैं निकला गड्डी लेकर रस्ते विच इक मोड़ आया मैं ओथे दिल छोड़ आया गानों पर महिला हो पुरुष सभी सीनियर जम कर नाचे।कार्यक्रम के दौरान पार्क के प्रधान रहे स्वर्गीय प्रेम सागर बहरी की धर्मपत्नी किरण बाहरी के भी संगठन के साथ जुड़ने पर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर सुभाष दत्ता, नरेश नागपाल, विनोद सेठी, ओम प्रकाश कपूर, धर्मपाल खुराना, कृष्ण लाल भाटिया, हरि कृष्ण, महेंद्र सिंह कोचर, अशोक मक्कड़, मोहित बहरी व सुरेंद्र आनंद मुख्य रूप से उपस्थित थे।