पॉश काॅलोनी से एक टन डोडा पोस्त बरामद, तीन वाहन जब्त
06:00 AM Jun 11, 2025 IST
Advertisement
फतेहाबाद, 10 जून (हप्र)
हरियाणा एनसीबी यूनिट ने फतेहाबाद के सीटी थाना एरिया में 2 अलग-अलग जगहों पर रेड करके 1.5 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध नशीले पदार्थ डोडा पोस्त की बड़ी खेप को बरामद किया है। सोमवार देर रात शुरू हुई रेड सुबह तक चली। जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी के फतेहाबाद यूनिट इंचार्ज निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सहायक उप निरिक्षक सूर्यकांत टीम के साथ थाना सिटी फतेहाबाद के एरिया में शहर के मिनी बायपास पर मौजूद थे। गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने मिनी बायपास पर स्थित स्वामी नगर जाने वाले रास्ते के पास से एक व्यक्ति को काबू किया, जिसकी पहचान धर्मपाल उर्फ महेंद्र पुत्र राधे श्याम के रूप में हुई है। जो जिला हिसार के गांव बुड़ाखेड़ा का रहने वाला है। उसके पास से बरामद कट्टों की तलाशी ली तो उनसे 90 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिसकी मार्केट में कीमत 13 लाख से अधिक बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर यूनिट इंचार्ज निरीक्षक राकेश कुमार ने मुखबरी पर शहर के पॉश इलाके की अंजली कॉलोनी में अवैध नशीले पदार्थ के कारोबारी के घर दबिश दी। जहां उसने घर के पास खाली प्लाॅट में भर कर खड़े किए 2 कैंटर व एक पिकअप समेत कुल 3 वाहनों से 960 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ थाना सीटी फतेहाबाद में एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 2 अलग-अलग केस दर्ज किए गए। पहले मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तो दूसरे मामले मे आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस टीम ने वाहनों को कब्जे में ले लिया।
Advertisement
Advertisement