पेयजल संकट के चलते सड़क पर उतरी महिलाएं
भिवानी, 15 अप्रैल (हप्र)
जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले एक माह से लेबर कॉलोनी व चिरंजीवी कॉलोनी में पेयजल सप्लाई न देने पर मंगलवार को कालोनीवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बूस्टर पर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और पानी आपूर्ति की मांग की। कॉलोनी निवासी अशोक पंडित व मदन लाल ने बताया कि इस समस्या को लेकर विभाग के एसडीओ व जेई को फोन करते हैं, लेकिन वे फोन नहीं उठाते हैं और न ही कोई रिस्पांस देते हैं। कॉलोनी के टैंक में लीकेज है जिससे पानी टैंक में खाली हो जाता है, घरों तक पानी पहुंचना मुश्किल हो जाता है, कॉलोनी वासियों ने टैंक की रिपेयर करवाने की विभाग से अपील की है। कॉलोनी निवासी इससे पहले विधायक व उपायुक्त को पीने के पानी की सप्लाई को लेकर शिकायत कर चुके हंै। इसके इलावा वे खुले दरबार में भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पानी की समस्या का कोई सामाधान नहीं हुआ। कालोनीवासियों ने बताया कि अगर जल्दी ही समस्या का हल नहीं हुआ तो वे रोड जाम करेंगे। इस अवसर पर रमेश कुमार, अशोक महाबीर सिंह महेश कुमार, रमेश सिंह, राजकुमार, संजीत कुमार, राजकुमार अमीलाल रंजीत कुमार, अमित कुमार, दिनेश कुमार, सनी, मोगली, पुलकित, रामनिवास, जगमाल सिंह अनूप कुमार, रघुबीर सिंह आदि मौजूद थे।
खारे पानी की सप्लाई से बीमार पड़ रहे लोग, सौंपा ज्ञापन
गांव प्रह्लादगढ़ व निमड़ीवाली में खारे पानी की सप्लाई बंद कर और साफ पेयजल मुहैया करवाए जाने की मांग को लेकर हयूमन राइट एंड एंटी करप्शन कौंसिल के चेयरमैन शिवकुमार बेडवाल, राष्ट्रीय सचिव अजय संभ्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मुकेश ढ़ाणी माहु ने मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन को मांग-पत्र सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गांव प्रह्लादगढ़ व गांव निमड़ीवाली में पिछले कई दिनों से खारे पानी की सप्लाई की जा रही है, जिसका टीडीएस 1200 के आसपास है, जो पीने लायक नहीं है, जिससे ग्रामीणों में पेट, त्वचा सहित अन्य बंीमारियां फैल रही है। इस समस्या की तरफ पानी सप्लाई से संबंधित कर्मचिारियों का कोई ध्यान नहीं है। दिन के समय में इन गांवों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रहती है, जिससे कर्मचारी पानी को फिल्टर नहीं कर पाते तथा शाम को बिजली आने के बाद कर्मचारियों द्वारा पानी को फिल्टर नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि उक्त समस्या के बार कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। इस अवसर पर उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एसई को मांगपत्र सौंपते हुए गुहार लगाई कि गांव प्रहलादगढ़ व निमड़ीवाली की खारे पानी की सप्लाई की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाये।