पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन ने सेवानिवृत्त साथी का जन्मदिन मनाया
जगाधरी, 9 जून (हप्र)
आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्ज एंड रिटायरीज़ एसोसिएशन यूनिट यमुनानगर के अध्यक्ष ने चमन लाल ने बताया कि एसोसिएशन अपने सभी साथियों के जन्मदिन पर व्हाट्सप के माध्यम से शुभकामनाएं देती है, परन्तु 75 वर्ष व अधिक के हो चुके साथियों के जन्मदिन कार्यकारिणी की बैठक में आमंत्रित करके भव्य तरीके से मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि जो साथी अस्वस्थता व उम्र के तकाजे के कारण बैठक में नहीं आ सकते, एसोसिएशन की एक टीम उनके घर जाकर जन्मदिन साझा करते हुए शुभकामनाएं देती है। सोमवार को एसोसिएशन के तीन सदस्य एमपी कालड़ा, जरनैल सिंह, रमेश चेपा की टीम ने अस्वस्थ चल रहे अशोक गुप्ता को उनके 75वें जन्मदिन पर शाल व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शुभकामनाएं दी और परिवार के साथ उनका जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर अशोक गुप्ता व उनके परिवार के सदस्यों ने भावुक होते हुए एसोसिएशन व उनके घर आये सदस्यों का आभार प्रकट किया।