पेंटर को वाहन पर घसीटता रहा चालक, घायल
रेवाड़ी, 10 जून (हप्र)
नारनौल हाईवे स्थित गांव ढाणी सुंदरोज के पास सड़क पार कर रहा पेंटर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन चालक घायल को दूर तक घसीटता ले गया और बाद में भाग गया। रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव ढाणी सुंदरोज के दीपक ने कहा कि उसके पिता पेंट का कार्य करते हैं। 7 जून को उसके पिता रेवाड़ी से जब घर आ रहे थे, गांव के बस अड्डे पर रोड पार करते समय एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उसके पिता गाड़ी के बोनट पर लटक गए लेकिन आरोपी ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। जिससे उसके पिता सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन इससे पहले उसकी गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें रोहतक रेफर कर दिया। फिलहाल उनके पिता का रोहतक में इलाज चल रहा है। पिता को आराम मिलने पर वह रेवाड़ी पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।