पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम को सौंपी पंचकूला हलके में 5 करोड़ के विकास कार्यो की सूची
पंचकूला, 2 जुलाई (हप्र) : मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर से गत 19 अप्रैल को पंचकूला में घग्घर पुल के उद्घाटन अवसर पर पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की गई थी। इसी संंबंध में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री से भेंट कर 5 करोड़ की राशि से कराए जाने वाले विकास कार्यों की विस्तृत सूची उन्हें सौंपी।
गुप्ता ने बताया कि इस सूची में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के विकास कार्यों को प्रस्तावित किया गया है, जिनमें गांव बरवाला के लिए 34 लाख, बुंगा के लिए 35 लाख, गांव बटवाल के लिए 24 लाख, गांव कामी के लिए 24 लाख, गांव सुंदरपुर के लिए 23 लाख, गांव रत्तेवाली के लिए 24 लाख, नया गांव के लिए 22 लाख, गांव टिब्बी के लिए 24 लाख, गांव भगवानपुर के लिए 23 लाख, गांव खेतपुराली के लिए 21 लाख, गांव सबीलपुर के लिए 22 लाख और सुल्तानपुर के लिए 21 लाख के विकास कार्य शामिल हैं।
गुप्ता ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन विकास कार्यों की शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर क्रियान्वयन की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाए, ताकि पंचकूला क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जा सके।