अम्बाला शहर, 8 जून (हप्र)अम्बाला शहर में दूसरी हरियाणा स्टेट जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स वुशु चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। 2 दिवसीय राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को पूर्व मंत्री असीम गोयल ने किया। प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न जिलों से लगभग 500 प्रतिभागी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।उद्घाटन मैच की शुरुआत स्वयं पूर्व मंत्री असीम गोयल ने करवाई और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विभिन्न राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। असीम गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और आधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे दिन रात प्रदेश की प्रगति में जुटे हुए हैं। गोयल ने यह भी कहा कि हरियाणा खेलों और सैन्य सेवा में पूरे देश में अग्रणी स्थान रखता है और इस प्रकार की चैंपियनशिप से युवाओं को नई दिशा और प्रेरणा मिलती है।