रेवाड़ी, 9 जून (हप्र) पीछा करते हुए घर में घुसे युवक ने महिला से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर युवक ने उसकी सिर पर सिलबट्टा मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। इस खबर से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भटसाना के पीड़ित परिवार के सदस्य ने कहा कि गांव का जितेन्द्र उनकी पत्नी का पीछा करता था। उसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। सोमवार को जब उसकी पत्नी घर आ रही थी तो जितेन्द्र पीछा करते हुए घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। पत्नी ने विरोध किया तो जितेन्द्र ने घर में रखे पत्थर के सिलबट्टा को उठाकर उसके सिर पर दे मारा जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजनों ने घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जगदीश चन्द ने कहा कि महिला की हत्या की बाद से आरोपी युवक फरार है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।