For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत शुगर मिल प्रांगण में रोपे 250 पौधे

04:59 AM Jul 05, 2025 IST
पानीपत शुगर मिल प्रांगण में रोपे 250 पौधे
पानीपत शुगर मिल में पौधारोपण के दौरान पौधों की देखरेख का संकल्प लेते अधिकारी व कर्मचारी। -हप्र
Advertisement
पानीपत, 4 जुलाई (हप्र) 
Advertisement

पानीपत के गांव डाहर स्थित नये शुगर मिल प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एक पेड मां के नाम पौधारोपण अभियान के तहत छायादार व फलदार पौधे लगाये जा रहे हैं। शुक्रवार को करीब 250 पौधे लगाये गये। शुगर मिल के केन मैनेजर करतार सिंह, चीफ इंजीनियर राजकुमार, चीफ केमिस्ट बलबीर सिंह हुड्डा, सिक्योरिटी ऑफिसर ईश्वर सिंह कादियान, डिस्ट्रलरी मैनेजर विपिन ढाका, कार्यालय अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, हेड टाइम कीपर फूल कुमार शर्मा, डिप्टी चीफ इंजीनियर रवि मान, डिप्टी चीफ केमिस्ट अमरीश, पीए विजय राठी, सतेंद्र, डा. विनय सीडीओ, डा अरविंद, दलजीत कुंडू, नफे सिंह, वीरेंद्र राणा, जयभगवान, प्रकाश, रिशपाल सिंह, गुरदास व गार्डिंग सुपरवाईजर बिजेंद्र मलिक उग्राखेडी सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लगाये गये करीब 250 पौधों में से 5-5 पौधे गोद लिये गये हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement