For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत में 13 को माइनिंग विभाग के प्रमुख का जलाएंगे पुतला : सुरेंद्र सांगवान

06:00 AM Jun 11, 2025 IST
पानीपत में 13 को माइनिंग विभाग के प्रमुख का जलाएंगे पुतला   सुरेंद्र सांगवान
करनाल के किसान भवन में किराये के पत्र को खारिज करते किसान। -हप्र
Advertisement

करनाल, 10 जून (हप्र)

Advertisement

गांव मुस्तफाबाद में माइनिंग अधिकारी की ओर से किसानों के खातों में 1 लाख रुपये की राशि प्रति एकड़ की दर से बतौर जमीन किराया देने का आदेश पत्र जारी किया गया। जिसे किसानों ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी जमीन का कोई किराया नहीं चाहिए। इस आदेश की प्रति 3 गांव के 11 किसानों को भी सूचनार्थ भेजी गई है। डाक विभाग के जरिए भेजे गए रजिस्टर्ड पत्र में डाकवाला गुजरान के पालाराम, राजकली, सरोज रानी, कविता तथा शेखुपुरा के महाबीर सिंह, सुमन, ओमप्रकाश व मुस्तफाबाद के विजय कुमार, पवन कुमार, राम सिंह व दयाल सिंह के नाम शामिल हैं। पालाराम समेत कई किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के करनाल स्थित दीनबंधु सर छोटूराम किसान भवन प्रादेशिक कार्यालय में पहुंचकर प्रदेश संगठन मंत्री शाम सिंह मान, उतरी हरियाणा प्रभारी महताब कादियान, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान को उक्त पत्र की प्रति को सौंप कर कहा कि हम किसी भी कीमत पर अपनी काश्त भूमि का किराया नहीं लेना चाहते है।

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि अभी भी प्रशासनिक अधिकारी किसानों की काश्त भूमि को माइनिंग कंपनी के हवाले करने के प्रयास कर रहे हैं। किसान कई बार करनाल के एसडीएम को अपनी जमीन को किसी भी कंपनी को नहीं देने के लिए अपनी फरियाद लिखित तौर पर दे चुके हैं। फिर भी करनाल प्रशासन की ओर से किसान विरोधी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। किसान नेता महताब कादियान ने कहा कि जिला प्रशासन को अड़ियल रवैया छोड़ कर दोनों पक्षों को बुला कर समाधान करने का रास्ता निकालना चाहिए। भाकियू प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान ने कहा कि 13 जून को पानीपत स्थित माइनिंग विभाग के अधिकारी का भाकियू के कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला फूंक कर विरोध जताया जाएगा। मौके पर किसान बबलू सोहाना, कविंद्र बदरान, हुकम सिंह व भरतरी मान समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement