पानीपत में ट्रक, कार की टक्कर में 2 की मौत, एक गंभीर घायल
पानीपत, 2 फरवरी (हप्र)
रोहतक हाईवे पर गांव शाहपुर के पास ज्वारा मोड़ के सामने शनिवार देर रात को एक ट्रक से एक कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि तीनों व्यक्ति कार में सवार होकर शनिवार देर रात को रोहतक से पानीपत की तरफ आ रहे थे और बताया जा रहा है कि उनको हरिद्वार जाना था। मृतकों की पहचान सितेंद्र निवासी उत्तम नगर रोहतक व राजीव निवासी चांद नगर रोहतक और गंभीर रूप से घायल सुनील निवासी गांव समचाणा, रोहतक के रूप में हुई। वहीं मृतक राजीव के पिता शमे सिंह की शिकायत पर रविवार को इसराना थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शमे सिंह निवासी चांद नगर रोहतक ने बताया कि उसका लडका राजीव शनिवार रात को अपनी कार लेकर अपने दोस्त सुनील व सितेंद्र के साथ रोहतक से पानीपत आ रहा थे। उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने शाहपुर के पास ज्वारा मोड पर टक्कर मार दी। जिससे राजीव व सितेंद्र की मौत हो गई और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। सुनील की गंभीर हालत के चलते एनसी मेडिकल कालेज इसराना से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।